Advertisement
07 June 2021

कोरोना आंकड़ों में भी बाजीगरी कर रही है मोदी सरकार, प्रियंका ने फिर साधा केंद्र पर निशाना

file photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मोदी सरकार कोरोना महामारी के दौर में भी आंकड़ो की बाजीगरी से बाज़ नही आई और संक्रमितों से लेकर कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा बताने में खेल करती रही है।

वाड्रा ने सोमवार को अपने ‘जिम्मेदार कौन अभियान’ के तहत फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने शुरू से ही कोरोना वायरस से हुई मौतों एवं कोरोना संक्रमण की संख्या को जनसँख्या के अनुपात में दिखाया लेकिन कोरोना के टेस्टिंग के आंकड़ों की कुल संख्या ही बताती रही।

उन्होंने कहा कि सरकार आज भी वैक्सीनेशन के आँकड़ों की कुल संख्या बता रही है, आबादी का अनुपात नहीं। इसमें बड़ी बात यह है कि टीकाकरण की पहली तथा दूसरी डोज़ को एक में ही जोड़कर बता रही है और यह आंकड़ों की बाज़ीगरी है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों ने सरकार से आंकड़ों में पारदर्शिता बरतने का आग्रह किया था क्योंकि आँकड़ों से ही बीमारी के फैलाव, संक्रमण की स्थिति, कहां सील करना है या कहाँ टेस्टिंग बढ़ानी। सरकार ने इस बात पर अमल नहीं किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस महासचिव, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना महामारी, प्रियंका का आरोप, आंकड़ो की बाजीगरी, मोदी सरकार, Congress General Secretary, Priyanka Gandhi Vadra, Prime Minister Narendra Modi, Corona epidemic, Priyanka's allegation, juggling
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement