Advertisement
04 June 2021

ब्लैक फंगस का कहर: प्रिंयका ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, की ये मांग

file photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों तथा दवा की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में एवं निशुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिख कर कहा कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए देशभर में लोग गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लोगों को इस महामारी के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो हृदय द्रवित करने वाली और बहुत पीड़ा पहुंचाने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 11,000 के पार हो चुकी है और इसके इलाज के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। बड़ा संकट यह है कि ब्लैक फंगस बीमारी में मृत्यु दर 50 प्रतिशत होती है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने इस महामारी के इलाज वाले इंजेक्शन के महंगे होने पर भी चिंता जताई और कहा कि इसके इंजेक्शन पर मरीजों का लाखों रुपए खर्च आ रहा है। ब्लैक फंगस का इलाज आयुष्मान योजना के दायरे में भी नहीं आता है जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है इसलिए मरीजों को यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस महासचिव, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, म्यूकोरमाइकोसिस, ब्लैक फंगस, पीएम को प्रियंका का पत्र, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, Congress General Secretary, Priyanka Gandhi Vadra, Prime Minister Narendra Modi, Mucormycosis, Black fungus, Priyan
OUTLOOK 04 June, 2021
Advertisement