स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल पर सकपकाए केजरीवाल, संजय सिंह और अखिलेश ने किया बचाव; कहा- 'इस पर राजनीति नहीं...'
SP chief Akhilesh Yadav says "There are other issues that are more important than this..." pic.twitter.com/0FDkRiFhrs
— ANI (@ANI) May 16, 2024आप सांसद संजय सिंह ने सवाल के जवाब में कहा, "मणिपुर में जो हुआ उसे देखकर पूरा देश दर्द में था लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे। प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार किया लेकिन पीएम मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे। जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा। इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे, आप हमारा परिवार है और मैंने जो मुद्दे बताए, उन सभी मुद्दों पर बीजेपी और पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।"
हालांकि, इस सवाल से पहले अरविंद केजरीवाल ही अगुवाई करते हुए बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं आज लखनऊ में यूपी के मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के लिए वोट करने का अनुरोध करने आया हूं। मैं चार मुद्दों पर बात करना चाहता हूं। पहला, इस चुनाव में पीएम मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए उनके लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरा, अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने के अंदर उनके पद से हटा दिया जाएगा, तीसरा, वे संविधान बदलने जा रहे हैं और चौथा, जून में एससी, एसटी का आरक्षण हटा दिया जाएगा चौथा, इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है।"
केजरीवाल ने कहा, "पीएम मोदी 17 सितंबर, 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने और 17 सितंबर, 2025 को उन्हें पीएम बनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वह 75 साल के बाद रिटायर नहीं होंगे। पीएम मोदी ने ये नियम बनाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इस नियम का पालन करेंगे।"
उन्होंने कहा, "रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी को 220 से कम सीटें मिल रही हैं। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में उनकी सीटें कम होने जा रही हैं। बीजेपी अपनी सरकार नहीं बनाने जा रही है।"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रहा है। भाजपा खुद मानती है कि उसे 543 में से 143 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।"