Advertisement
08 November 2024

राहुल ने ट्रंप को पत्र लिखकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी, कहा- 'दोनों देशों के रिश्ते अच्छे होंगे'

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर उनकी जीत पर बधाई दी है और विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे।

गांधी ने कहा, "मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देना चाहता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए आपके दृष्टिकोण पर अपना भरोसा जताया है।"

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच "ऐतिहासिक मित्रता" है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है।

Advertisement

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने 7 नवंबर को ट्रंप को लिखे अपने पत्र में कहा, "आपके नेतृत्व में हमें विश्वास है कि हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।"

गांधी ने कहा, "मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

78 वर्षीय ट्रम्प ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस की दौड़ जीती। रिपब्लिकन नेता ने 2016 में अपनी पहली जीत के बाद अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India america relationship, donald trump, election, rahul gandhi
OUTLOOK 08 November, 2024
Advertisement