Advertisement
25 October 2020

राहुल का निशाना: चीन ने जमीन हड़पी, भागवत जानते हैं लेकिन सच्चाई का सामना करने से डरते हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है और कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हथिया ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने होने देने की इजाजत दी है।

राहुल गांधी का ये बयान संघ प्रमुख के उस बयान पर आया है जिसमें आज (रविवार) को नागपुर में शस्त्रपूजन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि "कोरोना काल में चीन ने अपने सामरिक बल के गर्व में...अभिमान में हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया...और जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है...केवल हमारे साथ नहीं...सारी दुनिया के साथ...वो तो सारी दुनिया के सामने स्पष्ट है।"

गौरतलब है कि नागपुर में अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा था कि इस बार चीन को भारत ने जैसा जवाब दिया है, उसके कारण चीन सहम गया, भारत की प्रतिक्रिया से चीन को धक्का लगा। मोहन भागवत ने कहा कि भारत चीन के सामने तनकर खड़ा हो गया। भारत की सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया, सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से वो ठिठक जाए इतना धक्का तो उसे मिला।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, मोहन भागवत, आरएसएस, Rahul Gandhi, mohan bhagwat, RSS
OUTLOOK 25 October, 2020
Advertisement