Advertisement
25 May 2021

वैक्सीन की कमी पर भड़के गहलोत, कहा- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को टीके कराये उपलब्ध

file photo

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए।

गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था तथा इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है।

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राजस्थान के सीएम गहलोत, अशोक गहलोत, कोरोना वैक्सीन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, CM Gehlot of Rajasthan, Ashok Gehlot, Corona Vaccine, Prime Minister Narendra Modi, Rajasthan, Union Health Ministry, Hea
OUTLOOK 25 May, 2021
Advertisement