Advertisement
14 February 2024

राज्यसभा चुनाव: अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश से बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने बुधवार को प्रसिद्ध वकील अभिषेक सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकित किया। जबकि, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। 

कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पार्टी ने अपनी बिहार इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह को भी राज्य से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

बयान में कहा गया, "कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों से राज्य परिषद के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में निम्नलिखित व्यक्तियों की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।"

Advertisement

पार्टी ने महाराष्ट्र से अपने नेता चंद्रकांत हंडोरे को मैदान में उतारा है। सोनिया गांधी ने भी राजस्थान से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. राज्यसभा की 56 सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajya sabha elections, 2024 elections, Himachal Pradesh, loksabha, sonia gandhi, Abhishek manu singhvi
OUTLOOK 14 February, 2024
Advertisement