Advertisement
23 November 2020

बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो होगा जन आंदोलनः तेजस्वी यादव

FILE PHOTO

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि 19 लाख बेरोजगारों को एक माह के अंदर रोजगार नहीं दिया गया तो राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र की पहली बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं, 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत है। नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री पर संगीन आरोप हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। नीतीश सरकार ने अपने वादे के अनुरूप एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो वह उसके खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन शुरू करेंगे। राजद नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनादेश का हाईजैक किया है । चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, जनता दल युनाइटेड (जदयू) चोरी से सत्ता में आया और फिर भी बिहार में वह तीसरे नंबर की पार्टी बन गई।

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने चुनाव को लेकर फिर सवाल खड़ा किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मॉक पोल से जुड़े कागजात स्ट्रांग रूम में होने चाहिए थे मगर वो रास्ते में पड़े मिले। कहा कि चुनाव आयोग को इस घटना की गहन पड़ताल कर दोषियों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 19 lakh, unemployed, people, mass, movement, Tejashwi Yadav
OUTLOOK 23 November, 2020
Advertisement