Advertisement
11 March 2015

केजरीवाल गुट के 50 विधायक प्रशांत-योगेन्द्र के खिलाफ

पीटीआइ

आप के भीतर जारी घमासान के बीच पार्टी के एक विधायक ने शांतिभूषण और प्रशांत भूषण के साथ ही योगेंद्र यादव को पार्टी से निकालने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

करावल नगर से आप विधायक कपिल मिश्रा ने यह अभियान चलाया है। उनका कहना है कि पार्टी के विधायकों से उन्हें इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

मिश्रा ने पाटर्ी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने वालों के खिलाफ मिसाली कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, मैं अपने विधायकों के समर्थन से यह आवेदन, वापस आने पर अरविंद (केजरीवाल) जी को दूंगा। मैंने अपने सभी विधायकों से कहा है और वे आवेदन पर हस्ताक्षर के लिए राजी हैं।

Advertisement

आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल फिलहाल, बेंगलूरू में प्राकृतिक चिकित्सा करा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल खेमा इस महीने के अंत में आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले भूषण पिता-पुत्र और योगेंद्र यादव के खिलाफ हर तरीके से मोर्चा खोलना चाहता है।

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त शुरू हुआ है जब आप के आला नेताओं ने कल भूषण पिता-पुत्र और यादव पर हमला बोलते हुए उनपर हालिया दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी को हराने और उसकी छवि धूमिल करने के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, केजरीवाल गुट, प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव
OUTLOOK 11 March, 2015
Advertisement