Advertisement
08 March 2021

पश्चिम बंगाल की रैली में बोलीं ममता बनर्जी, एक दिन देश का नाम नरेंद्र मोदी रखा जाएगा

ANI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर उन पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा जब देश का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने एक दिन पहले पीएम मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए गुजरात और बंगाल की तुलना की और गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए। 

ममता बनर्जी ने कहा, ''प्रधानमंत्री के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया। कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों में उनकी तस्वीरें लगायी गईं। एक दिन आएगा जब समूचा देश उनके नाम पर होगा।'' उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'झूठ और अफवाह' फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार मतदाता राज्य में सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में 'दीदी बनाम भाजपा' के मुकाबले का गवाह बनेंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि सभी 294 सीटों पर मेरे और भाजपा के बीच मुकाबला है। भाजपा नेता केवल चुनाव के दौरान बंगाल आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे। वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?

Advertisement

पश्चिम बंगाल में महिलाएं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री के इस दावे को खारिज करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'अगर ऐसी बात होती तो वे रात में आजादी से घूम नहीं पातीं। उन्होंने कहा कि मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'आदर्श राज्य गुजरात समेत सभी भाजपा शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां मीडिया की खबरों के मुताबिक पिछले दो साल से हर दिन दुष्कर्म की चार घटनाएं और दो हत्याएं हो रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 March, 2021
Advertisement