गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें नाम
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें पार्टी के संगठन में अहम जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को मौका दिया गया है। भीमाभाई चौधरी को देवदर, जगमाल वाला को सोमनाथ, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर से टिकट मिला है। राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया, राजकोट रूरल से वशराम सगठिया को टिकट दिया गया है।
बता दें कि गुजरात चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। उन्होंने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात में भी अपनी गारंटी पेश की। केजरीवाल ने कहा था कि आज आपको गारंटी दे रहा हूं कि जो कह रहा हूं वह करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर 5 साल में अपनी बात पूरी ना करें तो धक्के मारकर निकाल दो। दिल्ली के सीएम ने कहा था, मैं रोजगार की गारंटी दे कर जा रहा हूं।
साथ ही, केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गारंटी पेश करते हुए 5 साल के दौरान हर बेरोजगार को रोजगार देने, रोजगार नहीं मिलने तक 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालने, पेपर लीक के लिए सख्त कानून और सहकारिता क्षेत्र में नौकरी का सिस्टम ठीक कर उसे पारदर्शी बनाने का वादा किया है।
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को विधानसभा में कुल 99 सीटें मिलीं थीं। लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। कांग्रेस को इस चुनाव में 77 सीटें मिलीं थीं। पिछले 32 वर्षों में ये कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों की सबसे अधिक संख्या थी। इससे पहले 1985 के चुनाव में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थी।