Advertisement
10 February 2017

'आप' ने कहा- अकाली कर सकते ईवीएम से छेड़छाड़, निगरानी को लगाए तंबू

 

जालंधर, फिल्लौर, तरनतारन में सुरक्षा नहीं, कोई भी घुस सकता
याचिकाकर्ता पार्टी ने जालंधर हलके का हवाला देते हुए बताया कि चुनावों के बाद से पटवार खाना की इमारत में ईवीएम रखी हुई हैं। इसके बिलकुल पास एक स्कूल और अन्य इमारत है जिसमें आराम से कोई भी प्रवेश कर सकता है। ऐसा ही हाल फिल्लौर, शाहकोट, जालंधर वेस्ट, तरनतारन में भी है। ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त होने चाहिए। हाईकोर्ट ने ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते कहा कि याचिकाकर्ता ने सुरक्षा के लिए जो भी सुझाव दिए हैं, उन पर आयोग गौर करे।

 

Advertisement

आप ने ईवीएम की निगरानी को लगाए तंबू

ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के डर से आम आदमी पार्टी ने निगरानी के लिए वीरवार को स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगा दिए। जिले के 5 हलकों की मशीनें रयात बाहरा ग्रुप कैंपस चंडीगढ़ रोड और दो की आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में रखी गई हैं। दोनों जगह आप वालंटियरों ने तंबू लगा दिए हैं। यहां आप वर्कर शिफ्टों में पहरा देंगे। वहीं, अन्य किसी राजनीतिक पार्टी ने निगरानी के लिए अभी कोई तंबू नहीं लगाया है, पर नेता व वर्कर लगातार राउंड लगा रहे हैं। चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री टायर सुरक्षा की व्यवस्था की है।

 

आप वर्कर्स को पुलिस ले गई थाने: विधानसभा और अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए हलका मजीठा में हुई रिपोलिंग वीरवार को 76 प्रतिशत रही। यहां आम आदमी पार्टी के मजीठा हलके के मीडिया इंचार्ज सुखदीप सिद्धू ने हलका विधायक पर आप के अमृतधारी सिख वालंटियरों को थाना कथूनंगल की पुलिस से पकड़वाने के आरोप लगाए। इससे संबंधित उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में सुखदीप सिद्धू ने कहा, उनके वालंटियर बाबोवाल गांव के नजदीक पोलिंग बूथ पर बैठे थे कि विधायक मजीठिया वहां पहुंचे और अमृतधारी सिख वालंटियर और साथियों को पुलिस से पकड़वा दिया। वहीं, मजीठा से आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने थाना कत्थूनंगल पहुंचकर वालंटियर्स को छुड़वाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आम आदमी पार्टी, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, याचिका, दायर, ईवीएम मशीनें, हाईकोर्ट
OUTLOOK 10 February, 2017
Advertisement