23 March 2017
आप ने बदले दिल्ली नगर निगम चुनाव के 14 प्रत्याशी
इनमें राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के दो वार्ड (विष्णु गार्डन और ख्याला) तथा कालका जी में गोविंदपुरी और श्रीनिवासपुरी वार्ड शामिल हैं। उम्मीदवारों के पूर्व घोषित टिकट रद्द कर नए उम्मीदवार उतारने के बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव स्थानीय विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। उम्मीदवारों के बदलाव वाले अन्य वार्ड आदर्श नगर, लक्ष्मी पार्क, दिल्ली गेट, हैदरपुर, जामा मस्जिद, करमपुरा, करावल नगर पूर्व, नंद नगरी, जैतपुर और किशनगंज हैं। (एजेंसी)