Advertisement
18 August 2016

पंजाब में आप पर लगा आरोप, टिकट के लिए‍ मांगे जा रहे ढाई करोड़

google

पवित्तर सिंह ने कहा कि अगर आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो वह आप के ईमानदार वॉलंटियर्स के साथ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में वह दिल्ली गए थे। वहां पर एक बड़े भरोसे के नेता ने बताया कि पंजाब में छह नेताओं की ब्लैक लिस्ट बनाई गई है। इनमें सुच्चा सिंह छोटेपुर, सुखपाल सिंह खैहरा, जगतार सिंह संघेड़ा, बूटा सिंह, कंवर संधू तथा जसबीर सिंह बीर शामिल हैं। इन्हें पार्टी कभी भी आगे नहीं आने देगी और न ही इन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।

पवित्तर ने आरोप लगाया है कि उनके पास शिकायतें आई हैं कि सज्जन सिंह चीमा व काका बराड़ को भी मोटी धनराशि लेकर उम्मीदवार बनाया गया है। उनके मुताबिक उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और इसकी शिकायत अरविंद केजरीवाल को एसएमएस व ईमेल के जरिये कर दी है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, पंजाब, विधानसभा चुनाव, ढाई करोड़, टिकट, आरोप, शिकायत, अरविंद केजरीवाल, aap, punjab, election, arwind kejariwal, complaint, ticket distribution
OUTLOOK 18 August, 2016
Advertisement