Advertisement
03 May 2017

कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार, अमानतुल्‍लाह खान बाहर

google

बैठक में एक कमेटी के गठन का फैसला भी किया गया जो अमानतुल्‍लाह के आरोपों की जांच करेगी। बैठक में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्‍य बड़े नेता उपस्थित थे।

उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुमार विश्वास को लेकर अमानतुल्लाह ने बयान दिया उसे लेकर पीएसी ने नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर पीएसी से उनका इस्तीफा हुआ।

इससे पूर्व मंगलवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंचे थे। कुछ देर की बातचीत के बात केजरीवाल कुमार विश्वास को अपने घर ले गए। केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास की कुछ नाराजगियां हैं, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि कुमार मान जाएंगे। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि 24 घंटे में तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है।

Advertisement

अमानतुल्लाह ने कुमार विश्‍वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए और फिर उन्होंने पीएसी से इस्‍तीफा दे दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, केजरीवाल, विश्‍वास, aap, kejariwal, vishwas
OUTLOOK 03 May, 2017
Advertisement