‘आप’ विधायक फूलका ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक एडवोकेट एच.एस. फूलका ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को भेजा है, जिसकी कॉपी चुनाव आयोग को भी सौंपेंगे।
फूलका ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार लोगों से धोखा कर रही है। इसलिए वह एम.एल.ए. पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
बता दें कि फूलका ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी का नाम भी एफ.आई.आर. में दर्ज करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया था। ऐसा नहीं होने पर विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। फूलका ने कहा कि इसकी वजह भी पंजाब सरकार ही है। सरकार की नालायकी के कारण यह करना पड़ा, क्योंकि पुलिस अधिकारियों की ओर से हाईकोर्ट में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील पक्ष सही ढंग से नहीं रख पाए।