Advertisement
25 February 2021

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एबीवीपी का सफाया, सपा-कांग्रेस ने बदला मिजाज

FILE PHOTO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी का सफाया हो गया है। वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापविद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई  और समाजवादी पार्टी की छात्र यूनिट के पैनल को बड़ी कामयाबी मिली है। एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत 6 संकाय प्रतिनिधि पदों पर कब्ज़ा किया है।

काशी विद्यापीठ में कुल 8 संकाय हैं, जिनमें से 6 पर एनएसयूआई  ने कब्ज़ा कर लिया है। एनएसयूआई के संदीप पाल उपाध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं प्रफुल्ल पांडेय महामंत्री बने हैं। सपा की छात्र यूनिट की विमलेश यादव अध्यक्ष चुने गए हैं।

वाराणसी पहले से ही भाजपा-आरएसएस का गढ़ रहा है. फिर प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी पर सबकी नजर रहती है। हिन्दू धार्मिक स्थल होने के कारण बीजेपी को हमेशा उसका फायदा मिलता रहा है। लेकिन अखिल भारतीय विद्या परिषद का बनारस में एक भी सीट नहीं जीत सकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 February, 2021
Advertisement