Advertisement
01 August 2015

याकूब की पत्नी को संसद भेजने की गुजारिश, पद से हटाए गए

गूगल

फांसी की सजा पाए आतंकवादी याकूब मेमन की पत्नी को राज्यसभा सांसद बनाने की मांग करनेवाले सपा नेता फारुख घोसी को पद से हटा दिया गया है। समाजवादी पार्टी की मुम्बई इकाई के उपाध्यक्ष थे मुहम्मद फारूक घोसी। उन्होंने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर याकूब की पत्नी राहीन को संसद भेजने की सिफारिश की थी।

लखनऊ में सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि याकूब की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की गुजारिश फारूक की निजी भावना हो सकती है, मगर इसे पार्टी का रुख नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी पर हमला करके सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले व्यक्ति को पिछले दिनों फांसी हुई है और पूरा मुल्क इस सजा का समर्थन करता है।

गौरतलब है कि सपा की मुम्बई इकाई के उपाध्यक्ष फारूक घोसी ने कहा था कि याकूब मेमन के साथ उसकी पत्नी राहीन को भी गिरफ्तार किया गया था मगर कुछ समय तक जेल में रखने के बाद उसे बरी कर दिया गया था। उस वक्त उसने कितनी तकलीफ सही होगी। फारूक ने कहा था कि यदि मुलायम सिंह ऐसा फैसला लेते हैं, तो इसके कष्ट पर मरहम लगाया जा सकता है। फारूक ने इस मामले को लेकर मुलायम सिंह यादव को चिट्ठी लिखी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सपा, फारूक घोसी, आतंकवादी, याकूब, राहीन, संसद, मुलायम सिंह यादव
OUTLOOK 01 August, 2015
Advertisement