Advertisement
27 October 2020

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी में शामिल हुईं एक्ट्रेस पायल घोष, अनुराग कश्यप पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

ट्विटर

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल घोष सोमवार को केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हो गई। आठवले ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पायल घोष के आरपीआई में शामिल होने की घोषणा की।

इस अवसर रामदास आठवले ने कहा कि पायल घोष को उनकी पार्टी की महिला शाखा की उपाध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है।बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि पायल आठवले की पार्टी में शामिल हो सकती हैं। सोमवार को इन अटकलों पर विराम लग गया जब पायल ने एक खास कार्यक्रम में आरपीआई का झंडा थाम लिया।

उल्लेखनीय है कि पायल घोष मीटू मुहिम के दौरान चर्चा में आई थीं। उन्होंने हाल ही में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर 'यौन शोषण' का आरोप लगाया था। इस बाबत उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया था। हालांकि उनके इस आरोप का अनुराग कश्यप की तरफ से खंडन किया गया था। तब रामदास आठवले ने उनका समर्थन किया था और वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास ले गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय मंत्री, रामदास आठवले, पार्टी, शामिल हुईं, पायल घोष, अनुराग कश्यप, यौन शोषण, आरोप, Actress Payal Ghosh, joined, Union Minister, Ramdas Athawale, party, in mumbai
OUTLOOK 27 October, 2020
Advertisement