हार के बाद आप के दिल्ली संगठन में भारी फेरबदल संभव
बाद में दिल्ली के संयोजक गोपाल राय के साथ बातचीत कर जल्द संगठन में बदलाव करेंगे। गौर हो कि आम आदमी पार्टी में कलह जारी है। ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) से इस्तीफा दे दिया है।
अमानतुल्लाह ने पार्टी नेता कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद पीएसी की बैठक बुलाई गई थी। पार्टी की पीएसी ने अमानतुल्लाह खान से आरोपों को लेकर नाराजगी जताई जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
घमासान के बीच अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह अपने स्टैंड पर कायम है। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास ने अपने जन्मदिन पर अजित डोभाल और आरएसएस कार्यकर्ताओं को बुलाया था। अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर भाजपा एजेंट होने का आरोप लगाया है।
पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में अमानतुल्लाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे मंजूर कर लिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि कुमार विश्वास से अरविंद केजरीवाल नाराज हैं और उनकी बयानबाजी से पार्टी का नुकसान हो रहा है। साथ ही पार्टी नेताओं को बयानबाजी से बचने को भी कहा गया है। पार्टी की हार के बाद वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी आप नेतृत्व पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था।