Advertisement
20 July 2016

कीर्ति आजाद की पत्‍नी पूनम भाजपा को छोड़ आप में हो सकती हैं शामिल

google

पूनम आजाद के नजदीकी सूत्रों की माने तो अगले 2 या 3 दिन में वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक एलान कर सकती हैं। पिछले साल कीर्ति आजाद को भाजपा से निलंबित किए जाने के बाद पूनम आजाद को भी सेंसर बोर्ड के पैनल से हटा दिया गया था।

पूनम को जब सेंसर बोर्ड से हटाया गया था उस दौरान अरुण जेटली सूचना प्रसारण मंत्री थे। पूनम दिल्ली भाजपा में उपाध्यक्ष और प्रवक्ता के पद पर रह चुकी हैं। यही नहीं भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

आम आदमी पार्टी भी पूनम आज़ाद को अपने संगठन में शामिल करने पर विचार कर रही है। पूनम आज़ाद पूर्वांचली नेता के तौर पर दिल्ली के 20 फीसदी पूर्वांचली वोटरों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। यही नहीं पूनम पार्टी में अपनी उपेक्षा से भी काफी परेशान हैं। अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव के मद्देनजर पूनम के पार्टी छोड़ने पर भाजपा को नुकसान हो सकता है। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पूनम आजाद, आप, भाजपा, कीर्ति आजाद, नवजोत सिंह सिद्दू, क्रिकेट, राजनीति, poonam azad, bjp, aap, kirti azad, navjot singh siddhu, cricket politics
OUTLOOK 20 July, 2016
Advertisement