Advertisement
17 December 2025

नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले के बाद मोदी, शाह माफी मांगें या इस्तीफा दें: ओडिशा कांग्रेस

कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से दिल्ली की एक अदालत के इनकार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा।

दिल्ली की एक अदालत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच अन्य को राहत देते हुए नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में उनके खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया और कहा कि एजेंसी की जांच एक निजी शिकायत पर आधारित है, प्राथमिकी पर नहीं।

दास ने पत्रकारों से कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री व शाह समेत इसके शीर्ष नेता नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे, जिससे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनोबल कमजोर हुआ।”

Advertisement

अदालत की टिप्पणी की सराहना करते हुए, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और शाह को गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए ईडी का दुरुपयोग करने को लेकर देश के सामने सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने में शर्म आ रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”

इस बीच, ओडिशा कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय की ओर विरोध मार्च करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ झगड़ा होने पर हिरासत में ले लिया गया। दास ने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को ओडिशा के हर जिले में धरना देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Court's verdict, National Herald case, PM Narendra Modi, Amit Shah, apologize or resign, Odisha Congress
OUTLOOK 17 December, 2025
Advertisement