Advertisement
13 March 2021

मोदी की गुलाम बन गई है ये पार्टी, ओवैसी साध रहे हैं बड़ा निशाना

ANI

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब तमिलनाडु विधानसभा में अपनी पैठ जमाने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि एआईएडीएमके अब मैडम जयललिता की पार्टी नहीं रही है, अब ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गुलाम’ बन गई है।

 

Advertisement

आगे ओवैसी ने भाजपा की बी-टीम कहे जाने के आरोप पर भी सफाई देते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आज डीएमके भी शिवसेना से सहमत है? मुझ पर और दिनाकरन साहब पर आरोप लगाया जाता है कि मैं भाजपा की बी टीम हूं, लेकिन शिवसेना को सत्ता में मदद करने वाली कांग्रेस खुद डीएमके के साथ बैठी है।“  

बीते साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की पांच सीटों पर जीत दर्ज कर धाक जमाने वाले ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अब तमिलनाडु में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बीते दिनों एआईएमआईएम ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के साथ गठबंधन कर लिया है। इस बात की जानकारी एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरम ने खुद दी थी। तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों पर छह अप्रैल को चुनाव होने हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AIADMK, Madam Jayalalithaa, BJP, Narendra Modi, AIADMK Slave Now
OUTLOOK 13 March, 2021
Advertisement