Advertisement
14 September 2022

राजस्थान दौरे पर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, मदरसों के सर्वे और हिजाब को लेकर कही ये बात

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले में अदालती फैसले को पूजा स्थल अधिनियम, 1991 के खिलाफ एक झटका करार देते हुए बुधवार को जयपुर में कहा कि फैसला भविष्य में बहुत से ऐसे मसलों को खोल देगा।

ओवैसी ने उम्मीद जताई कि इंतेजामिया समिति इस बारे में अपील करेगी। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे को ‘लक्षित सर्वे’ बताया।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा,'हमारा मानना यह है कि वह फैसला गलत है। वो फैसला एक झटका है। वह फैसला पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के खिलाफ जाता है। वह फैसला भविष्‍य में बहुत से ऐसे मसलों को खोल देगा। वह फैसला भारत में अस्थिरकारी कारक पैदा कर सकता है यह मेरी आशंका है।'

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले की विचारणीयता पर सवाल उठाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी और कहा कि वह देवी-देवताओं की दैनिक पूजा के अधिकार के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी, जिनके विग्रह ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं।

ओवैसी ने कहा,' हम उम्‍मीद करते हैं कि इंतेजामिया समिति इस पर अपील करेगी और उन्‍होंने कहा भी है कि हम अपील करेंगे।

उत्‍तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे के सवाल पर उन्‍होंने कहा,' सर्वे सिर्फ बिना अनुदान वाले मदरसों का क्‍यों हो रहा है? सर्वे आरएसएस संचाल‍ित स्‍कूलों व म‍िशनरी स्‍कूलों, निजी व सरकारी स्‍कूलों का क्‍यों नहीं हो रहा? … सिर्फ एक समुदाय के 'गैर सहायता प्राप्‍त' मदरसों का सर्वे करना, मेरी नजर में लक्षित सर्वे है और इसके जरिए बाद में इनको तंग किया जाएगा। इसलिए मैंने कहा कि यह छोटा एनआरसी है। अगर आप वाकई सर्वे करवाना चाहते हैं तो सभी संस्‍थानों का सर्वे करवाइए।'

हिजाब के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा,' मेरा मानना है कि हिजाब मुसलमानों के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा है। यह हमारा सांस्‍कृतिक अधिकार है। अगर सरकारी स्कूल अन्य धार्मिक प्रतीकों की अनुमति दे रहे हैं तो इसकी अनुमति क्‍यों नहीं दी जा रही।’

ओवैसी ने कहा, ‘अगर कोई महिला (ह‍िजाब) पहन रही है तो वह अपने सर पर पहन रही है न कि अपने दिमाग पर। अगर कोई लड़की हिजाब पहनना चाहती है तो आप उसे क्यों रोकना चाहते हैं?’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जन्‍मदिन पर नामीबिया से आए आठ चीतों को कूनो पालपुर राष्‍ट्रीय उद्यान में छोड़े संबंधी सवाल पर उन्‍होंने कहा,’ मोदी जी बेरोजगारी की बात होने पर तेज भागने में चीते को भी पीछे छोड़ देते हैं। मोदी जी से पूछेंगे कि चीन हमारी जमीन पर कब्‍जा कर गया तो मोदी जी चीते से ज्‍यादा तेज चले जाएंगे लेकिन चीन नहीं बोलेंगे। मोदी जी से बोलेंगे कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया तो वह चीते को भी मात देंगे। उनकी तेजी इन मामलों में बड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे कह रहे हैं कि थोड़ा रुक‍िए ... आराम से चलि‍ए और देश को बताइए कि आप कह रहे हैं। चीन पीछे हट रहा है बताइए कहां हट रहा है? इस पर बात ही नहीं कहते है।’

ओवैसी दो दिन के दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचे। उन्‍होंने जयपुर के कुछ इलाकों में जनसंपर्क किया। उनका राज्‍य के शेखावाटी इलाके में जनसंपर्क व सभाएं करने का कार्यक्रम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, Rajasthan tour, Survey, Madrasas, Hijab
OUTLOOK 14 September, 2022
Advertisement