Advertisement
23 November 2020

AIMIM विधायक ने शपथ के दौरान हिंदुस्तान बोलने पर जताई आपत्ति, कही ये बात

File Photo

बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। आज 17वें विधानसभा की पहली बैठक हुई। जिसमें सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। लेकिन, बीच विधानसभा सत्र में हंगामा मच गया। 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जताई। उन्होंने हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करने की बात कही। विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक की बातों का बीजेपी और जेडीयू, दोनों ही पार्टियों ने विरोध किया गया।

इस बार के चुनाव में एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली है। वहीं, नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी है। चुनाव में 125 सीटें एनडीए को मिली है जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AIMIM, MLA, Hindustan, oath, Bihar assembly house
OUTLOOK 23 November, 2020
Advertisement