Advertisement
20 April 2017

चप्पल मारने वाले सांसद के खिलाफ आर–पार के मूड में एयर इंडिया

GOOGLE

दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में एयर इंडिया ने सांसद पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में सवाल उठाए हैं।सूत्रों के मुताबिक विमानन कंपनी ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में पूछा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने के मामले में सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ अब कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया।

बता दें कि 23 मार्च को हुए विवाद के बाद शिवसेना सांसद को एयर इंडिया सहित दूसरी विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी। जिसे लेकर भारी हंगामा हुआ था। यह मामला लोकसभा में भी पहुंचा था जहां सांसद ने लोकसभा में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि एयर इंडिया अधिकारी ने मेरे साथ अभद्रता की। अधिकारी ने मुझे धक्का मारा, तब मैंने उसे धक्का मारा। मुझे पहले धक्का मारा गया, उसके बाद मैंने धक्का मारा।

वहीं हाल ही में रवींद्र गायकवाड़ का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एटीएम के खराब होने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गायकवाड़ इस वीडियो में अपने समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए दिख रहें हैं। वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मी गायकवाड़ को समझाते हुए देखे जा रहे हैं। इस वीडियो को महाराष्ट्र के लातूर का बताया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ravindra gayakwad, air india, delhi police, रवीन्द्र गायकवाड़, शिवसेना, सांसद, कर्मचारी, चप्पल, मारपीट
OUTLOOK 20 April, 2017
Advertisement