Advertisement
20 February 2017

गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें : अखिलेश की अमिताभ को सलाह

google

बिना किसी का नाम लिए अखिलेश ने गुजरात पर्यटन के उस टीवी विज्ञापन का जिक्र किया जिसमें अमिताभ गुजरात के कच्छ स्थित रण में जंगली गधों के अभयारण्य में आने का पर्यटकों से आग्रह करते नजर आते हैं।

अखिलेश ने उंचाहार में आयोजित चुनावी सभा में कटाक्ष किया, एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं सदी के सबसे बड़े महानायक से अपील करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार मत करें।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा सोचो, क्या होगा जब गधों का भी विज्ञापन होने लगेगा?

Advertisement

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कार्य में सभी दल एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।  भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिलेश, अमिताभ, सपा, कांग्रेस, बसपा, भाजपा, गुजरात, गधे, akhilesh, amitabh, sp, congress, bsp, bjp, gujrat
OUTLOOK 20 February, 2017
Advertisement