अखिलेश के करीबी नेताओं को मिलेगा मंत्रिमंडल में मौका
सपा के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक और मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। प्रदेश में विधायकों की संख्या के हिसाब से मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 60 तक हो सकती है। लेकिन अभी मुख्यमंत्री के अलावा 24 कैबिनेट मंत्री 22 राज्यमंत्री और 10 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री कैलाश यादव का निधन हो जाने से उनकी भी सीट रिक्त है। ऐसे में चार मंत्री सरकार में शामिल किए जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल कर युवाओं को संदेश देने की कोशिश में रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में सुनील साजन और आनंद भदौरिया ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात के दौरान जहां युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के साथ-साथ चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने के साथ-साथ कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करते हुए नए लोगों को मौका दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल में उन मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है जिनका रिकार्ड खराब है। इससे पहले अखिलेश यादव ने पिछले साल कुछ मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था।