Advertisement
19 August 2016

राखी बंधवाने शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश

google

वहां उन्होंने शिवपाल की बेटी और अपनी बहन अनुभा से राखी बंधवाई। हालांकि वह बचपन से ही उनके घर राखी बंधवाने जाते रहे हैं। पर इस साल उनका जाना सियासी गलियारे में चर्चा का केंद्र रहा।

बीते रविवार को ही मंत्री शिवपाल यादव के इस्तीफे की घोषणा और फिर मुलायम सिंह के उनके पक्ष में आकर खड़े हो जाने से प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था। 

पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव और फिर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से अलग-अलग बात की थी। इसके बाद ही शिवपाल ने इटावा में जाकर अखिलेश यादव के कामकाज की तारीफ की थी। उन्होंने अखिलेश यादव को दोबारा मुख्‍यमंत्री बनवाने के लिए समर्थन भी मांगा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रक्षाबंधन, उत्‍तर प्रदेश, सियासत, मुख्‍यमंत्री, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, akhilesh yadav, uttar pradesh, chief minister, shivpal yadav, mulayam singh yadav
OUTLOOK 19 August, 2016
Advertisement