Advertisement
23 January 2017

अखिलेश समर्थक खुले आम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे: अमर सिंह

google

सपा से निकाले जा चुके अमर ने कहा, अखिलेश समर्थक ने खुले आम मेरी हत्या की चुनौती जारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव उन्हें निशाना बना सकते हैं।

अमर ने पत्रकारों से कहा, मैं हूं राम गोपाल के टारगेट पे, वो खुले आम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा, मुझे आशंका है कि मैं मारा जा सकता हूं।

केंद्र सरकार की ओर से उन्हें मुहैया कराई गई जेड श्रेणी की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, राम गोपाल यादव भी वजह जानते हैं कि मुझे सुरक्षा क्यों मिली। सपा में पिछले दिनों हुए घमासान के पीछे अपना हाथ होने के दावों को नकारते हुए उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष पद से किसने हटाया? पिता और पुत्र के झगड़े में बीच में मैं कहां से आ गया ?

Advertisement

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा से मुलायमवादी रहे हैं, लेकिन अफसोस जताया कि अब मुलायम भी अखिलेशवादी हो गए हैं।

अमर ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद वह खुला सांड़ हो गए हैं, जिसे हरे-भरे चारागाह की तलाश है। सांसद ने कहा कि उन्हें, मुलायम और शिवपाल यादव को अखिलेश ने वनवास पर भेज दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमर सिंह, सपा, कांग्रेस, यूपी चुनाव, amar singh, sp, congress, up election
OUTLOOK 23 January, 2017
Advertisement