Advertisement
13 January 2016

अखिलेश ने चार विधायकों सहित कई को पार्टी से निकाला

निराला त्रिपाठी

         सीतापुर जिले के सपा विधायक महेन्द्र सिंह झीन बाबू, अनूप गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल और मनीष रावत को पार्टी के विधान मण्डल दल तथा पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शाहजहांपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर व श्रावस्ती के पार्टी के जिन नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के खिलाफ जिन लोगों ने काम किया उनको भी निष्कासित कर दिया गया है।

शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार के साथ फतेहपुर के पूर्व विधायक के.के सिंह, पूर्व विधायक, अचल सिंह, पूर्व राज्यमंत्री, समरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष, रामशरण यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश गिहार,पूर्व महासचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मिर्जापुर के जिला पंचायत सदस्य पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह, भोलानाथ पटेल और श्रावस्ती जिले के जिला पंचायत सदस्य राम अभिलाख यादव को 6 वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही सीतापुर जिले की पार्टी की कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया गया है। इन नेताओं को पार्टी के निर्देशों, अवहेलना, अनुशासनहीनता और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को हराने की वजह से कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के विरोध में खड़े कई नेताओं के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, जिला पंचायत चुनाव
OUTLOOK 13 January, 2016
Advertisement