अखिलेश यादव जल्द करेंगे मंत्रिमंडल में फेरबदल
समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर चुकी है और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कुछ नए चेहरों को शामिल करते हुए बदलाव होगा। गौरतलब है कि हाल में ही हुए विधान परिषद के चुनाव में बड़ी संख्या में युवा चेहरों ने जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि उन चेहरों में से कुछ को अखिलेश मंत्रिमंडल में जगह देकर युवाओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही कुछ पुराने चेहरों को भी जगह दी जा सकती है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कुछ मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ हटाए गए मंत्रियों में से कुछ को शामिल किया जा सकता है।
जिन नए नामों पर चर्चा चल रही है उसमें सुनील साजन, आनंद भदौरिया, उदयवीर सिंह के अलावा पुराने चेहरों में अंबिका चौधरी का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी मंत्रियों के कामकाज को लेकर नाखुशी जताई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ को पद से हटाया भी जा सकता है।