अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- '...हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए'
चुनावी बिगुल बजते ही उत्तर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ गया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा, ''मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए। हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है।''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक दलित परिवार के साथ भोजन करने के बाद कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले समाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते।