नुपुर शर्मा पर ट्वीट कर फंसे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महिला आयोग ने पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात
भाजपा की निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर किए गए ट्वीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से अखिलेश के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने को कहा है। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी को लेटर लिखा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अखिलेश यादव के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है। एनसीडब्ल्यू की तरफ से योगी सरकार से अपील की गई है कि 3 दिन के अंदर अखिलेश के खिलाफ ऐक्शन तय किया जाए। अखिलेश पर आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार सुबह अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस आदमी को देखो। यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहा है। मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि मामले में स्वत: संज्ञान लें।'
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to take immediate action against Shri Akhilesh Yadav under relevant provisions of law. NCW has also sought a fair & time-bound investigation in the matter. Action taken must be apprised within 3 days. https://t.co/9pQVZ9fLhl pic.twitter.com/lqCGguMiY1
— NCW (@NCWIndia) July 4, 2022
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर में दर्जी की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगे जाने संबंधी बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।