मुलायम से मिलकर नोटबंदी पर अमर सिंह बोले, मुझे गर्व है पीएम मोदी पर
अमर सिंह ने नोटबंदी का खुला समर्थन करते हुए कहा कि मुझे पीएम मोदी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करना मेरा अपना विचार है। मैं आजाद हूं। कोई गुलाम नहीं। अमर सिंह के इस तरह के बयान के अब पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है।
अमर सिंह ने कहा कि 'अगर पार्टी का व्हिप होगा और मुझे नोटबंदी के खिलाफ वोट नहीं देना होगा, तो मैं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दूंगा। अगर मुझे राज्यसभा की सदस्यता से मोह होगा तो मैं नोटबंदी के खिलाफ वोट दूंगा, ताकि मेरी सदस्यता न जाए।'
अमर सिंह ने पहले कहा था कि 'नोटबंदी का फैसला बिना किसी तैयारी के लागू किया गया, लेकिन अचानक ऐसा कदम उठाने की वजह से काला बाजारी करने वालों को अपने कालेधन को व्यवस्थित करने का मौका नहीं मिला।'
उन्होंने कहा कि 'देशवासी के तौर पर उन्हें ऐसे पीएम पर गर्व है, जो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए इतन प्रयत्नशील है।'