Advertisement
28 November 2016

मुलायम से मिलकर नोटबंदी पर अमर सिंह बोले, मुझे गर्व है पीएम मोदी पर

google

अमर सिंह ने नोटबंदी का खुला समर्थन करते हुए कहा कि मुझे पीएम मोदी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करना मेरा अपना विचार है। मैं आजाद हूं। कोई गुलाम नहीं। अमर सिंह के इस तरह के बयान के अब पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है।

अमर सिंह ने कहा कि 'अगर पार्टी का व्हिप होगा और मुझे नोटबंदी के खिलाफ वोट नहीं देना होगा, तो मैं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दूंगा। अगर मुझे राज्यसभा की सदस्यता से मोह होगा तो मैं नोटबंदी के खिलाफ वोट दूंगा, ताकि मेरी सदस्यता न जाए।' 

अमर सिंह ने पहले कहा था कि 'नोटबंदी का फैसला बिना किसी तैयारी के लागू किया गया, लेकिन अचानक ऐसा कदम उठाने की वजह से काला बाजारी करने वालों को अपने कालेधन को व्‍यवस्थित करने का मौका नहीं मिला।'
उन्‍होंने कहा कि 'देशवासी के तौर पर उन्हें ऐसे पीएम पर गर्व है, जो भ्रष्‍टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए इतन प्रयत्‍नशील है।' 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, सपा, नोटबंदी, sp, note ban, amar singh, mulayam singh yadav
OUTLOOK 28 November, 2016
Advertisement