Advertisement
12 January 2025

दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, हर महीने 8500 रुपये देने का ऐलान

कांग्रेस ने आज 'युवा उड़ान योजना' नाम से अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी। इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में की।

इस योजना की घोषणा करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया।'

सचिन पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। ईगो क्लैश में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है। किसने क्या कहा और क्या किया, जनता ने सम्पूर्ण मौका दिया। दिल्ली में रहने वाले हमारे साथी जो शिक्षित हैं , उनको साधने के लिए, संभालने के लिए सरकार का कुछ दायित्व होता है।

Advertisement

पायलट ने कहा कि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा- लड़का या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे, युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये महीना मिलेगा।

इस दौरान कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा, ''दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है।''

 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली गारंटी में 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का ऐलान किया था। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा ने दिल्ली को ’भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में बदल दिया है। हम यह चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Elections, Congress, big announcement for youth, 8500 rupees every month
OUTLOOK 12 January, 2025
Advertisement