Advertisement
15 March 2018

तमिलनाडु की सियासत में हलचल तेज, टीटीवी दिनाकरन ने नई पार्टी का किया ऐलान

ANI

तमिलनाडु में एक के बाद एक नई राजनीतिक पार्टियों का उदय हो रहा है। अब टीटीवी दिनाकरन ने गुरुवार को तमिलनाडु के मेलुर में नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। दिनाकरन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का नाम अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम होगा।

नई पार्टी की घोषणा करते हुए दिनाकरन ने कहा कि वे सभी आगामी चुनावों में नए नाम और पार्टी ध्वज का उपयोग करके जीतेंगे। उन्होंने कहा, “ हम दो पत्तियों के चिह्न को दोबारा पाने का प्रयास करेंगे, तब तक कूकर के प्रतीक का उपयोग करेंगे।”

बता दें कि हाल ही में आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने जीत दर्ज करके अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत की थी। ये सीट पर पहले जयललिता विधायक थीं। लिहाजा इस सीट पर दिनाकरन की जीत काफी अहम मानी गई।

Advertisement

इससे पहले सूबे की राजनीति में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी अपनी पार्टी का ऐलान कर चुके हैं। डीएमके, एआईडीएमके, कांग्रेस, समेत कई परंपरागत पार्टियां पहले से ही तमिलनाडु में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। आगामी चुनावों में अब दिनाकरन की पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाएगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amma Makkal Munetra Kazhagam, name of party, TTV Dinakaran, TamilNadu
OUTLOOK 15 March, 2018
Advertisement