Advertisement
16 July 2017

महागठबंधन बचाने का प्रयास जारी, सोनिया से मिले शरद

FILE PHOTO

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भविष्य को लेकर 18 जुलाई को निर्णायक फैसला हो सकता है। इस बीच महागठबंधन बचाने का प्रयास भी चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसे लेकर जदयू के पूर्व अध्‍यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मुलाकात में दोनों नेताओं ने महागठबंधन को बचाते हुए समस्‍या का निवारण निकालने पर चर्चा की।

बता दें कि 7 जुलाई को लालू के घर पर सीबीआई के छापे पड़ने के बाद से ही तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीबीआई ने लालू, राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी साफ कर दिया है कि जदयू भ्रष्‍टाचार व अपराध पर जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति पर अडिग रहेगा। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि जिनपर आरोप लगा है, उन्‍हें अपनी बेगुनाही का प्रमाण देना चाहिए। बताया गया कि जदयू ने तेजस्‍वी को चार दिनों का वक्‍त दिया था, जो पूरा हो चुका है। हालांकि चार दिनों के बीतने के पहले ही तेजस्‍वी यादव ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वे इस्‍तीफा नहीं देंगे। उनकी पार्टी भी अपने नेता के समर्थन में दिखी।

Advertisement

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है, लेकिन तेजस्वी को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: save, coalition, continues, Sonia Gandhi, meets, Sharad Yadav, Tejaswi, RJD, JDU
OUTLOOK 16 July, 2017
Advertisement