Advertisement
10 June 2015

आप विधायक सुरिंदर सिंह पर भी फर्जी डिग्री लेने का आरोप

पीटीआई

कुछ समाचारपत्रों के अनुसार भाजपा नेता पूर्व विधायक करण सिंह तंवर की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंदर सिंह को नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा था। सुरिंदर सिंह पर आरोपों पर आम आदमी पार्टी विधायक का कहना था कि उनके पास सभी दस्तावेज हैं और वह इसे अदालत में पेश करेंगे। तंवर का आरोप है कि अपने चुनावी हलफनामे में सुरेंदर सिंह ने अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में झूठी जानकारी दी है।

 

एक राष्ट्रीय समाचारपत्र में छपी खबर के अनुसार सुरेंदर सिंह ने खुद को 2012 में सिक्किम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट बताया है, जबकि वह साल 2011 तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) में सेवारत थे। याचिका में कहा गया है, ‘ऐसे में यह समझ से परे है कि उन्होंने 2012 में बीए कोर्स पूरा कैसे कर लिया।’ जस्टिस हिमा कोहली ने आम आदमी पार्टी विधायक से इस पर जवाब मांगा है। तंवर का दावा है कि जब उन्होंने सिक्किम विश्वविद्यालय से इस बारे में आरटीआई डालकर सवाल पूछा तो जवाब मिला कि इस बैच में सुरेंदर सिंह नाम का कोई छात्र ही नहीं था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आम आदमी पार्टी, जितेंद्र तोमर, सुरिंदर सिंह, aam aadmi party, jitender tomar, surinder singh
OUTLOOK 10 June, 2015
Advertisement