Advertisement
01 June 2016

केंद्र हथियार डिपो की आगजनी पर जिम्‍मेदारी ले, पाक भी बहुत खुश हुआ होगा

google

शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में कहा, पाकिस्तान और चीन जैसे हमारे दुश्मन इस बात को सुनकर बहुत खुश हुए होंगे कि गोला-बारूद का बड़ा भंडार आग में खाक हो गया। पार्टी ने कहा कि युद्ध में भी इतना नुकसान नहीं होता। हमारी सरकार केवल मारे गये लोगों के लिए दुख प्रकट करती है और जांच का आदेश देती है। शर्म की बात है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में ढिलाई है।

शिवसेना ने कहा, अगर सेना के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं और उनके लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं तो कौन जिम्मेदार है? सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। आग सामान्य नहीं थी और इसने कई संदेह और सवाल पैदा किये हैं। महाराष्ट में वर्धा जिले के पुलगांव में मंगलवार को एशिया के सबसे बड़े आयुधागार में से एक में लगी भयावह आग में कम से कम 18 जवानों की मौत हो गयी। सामना में यह भी लिखा गया है कि अगस्तावेस्टलैंड सौदे में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्‍ट्र, हथियार डिपो, सेना, शिवसेना, सामना, केंद्र सरकार, जिम्‍मेदारी, central government, samna, shivsena, arms depot
OUTLOOK 01 June, 2016
Advertisement