Advertisement
23 November 2016

घमंड में चूर मोदी कर रहे हैं मनमानी: मुलायम

गूगल

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आयोजित जनसभा के जरिये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, आज देश के हालात बहुत चुनौती भरे हैं। उन्होंने नोटबंदी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा भाजपा ने बहुत गलत कदम उठाए हैं। यह हमारे किसान और हमारे जवान उनके साथ-साथ हमारे व्यापारियों को बरबाद करने की पूरी साजिश है। सपा मुखिया ने कहा, मैंने कई बार समझाया कि किसान और व्यापारी सगे भाई हैं। किसान अनाज पैदा करता है और व्यापारी उसे बेचता है, लेकिन पता नहीं प्रधानमंत्री की क्या सोच है। वह तो धमकी देते हैं और कहते हैं कि ईमानदार लोग चैन की नींद सो रहे हैं, तो क्या हम लोग बेईमान हैं जो विरोध कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर घमंड में चूर होने का आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी घमंड में न चूर हों। आज हम उनको सावधान करना चाहते हैं कि वे अपनी नीतियों में संशोधन करें। लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती। प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। यह नहीं चलेगी, हिन्दुस्तान की जनता अनपढ़, गरीब जरूर है लेकिन दुनिया की सबसे समझदार जनता है।

पाकिस्तान से सटी सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा, रोजाना अखबारों में सीमा का हाल बताया जाता है। हमारे बहादुर सैनिक मुकाबला करके शहीद हो रहे हैं यह मामूली बात नहीं है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि जब केंद्र सरकार के समर्थन में पूरा देश खड़ा है तो पाकिस्तान की इतनी हिम्मत क्यों हुई। उन्होंने केंद्र सरकार पर सीमा पर लगातार छुटपुट हमले कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों को लेकर बाकी दलों को कुछ न बताने का आरोप भी लगाया। मुलायम ने कहा, उन्होंने जो भी प्रयास किए है र रहे होंगे, जब पूरा देश सरकार के साथ है। अगर वे सभी दलों को बुलाकर बता देते कि वे क्या प्रयास कर रहे हैं, तो क्या हो जाता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, मुलायम सिंह यादव, नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी, सपा मुखिया, भाजपा, घमंड, लोकतंत्र, जनसभा, Demonetization, Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi, Samajwadi Party, SP Supremo, BJP, Proud, Democracy, Public Rally
OUTLOOK 23 November, 2016
Advertisement