Advertisement
30 September 2021

पंजाब कांग्रेस कलह पर अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- उनका हर नेता CM बनना चाहता है

ट्विटर

पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है। केजरीवाल ने जनता से जहां मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक खोलने जैसे वादे किए तो वहीं राज्य में जारी कांग्रेस सरकार के घमासान पर सरकार का मजाक बनाने का आरोप लगाया। वहीं, जब नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सवाल किया गया तो केजरीवाल ने इसे काल्पनिक प्रश्न करार दे दिया।

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी सयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना पहुंचे आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब के लोगों को कांग्रेस सरकार से काफी उम्मीदें थी। लेकिन आज उन्होंने सरकार का मजाक बनाकर रख दिया है। कुर्सी के लिए गंदी लड़ाई जारी है। उनके सारे नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इतनी अंतर्कलह है कि सरकार गायब हो गई है।'

Advertisement

वहीं, केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि क्या बागी सिद्धू अब कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे तो उन्होंने कहा, 'यह एक काल्पनिक प्रश्न है। अगर ऐसा कुछ भी होगा तो मैं आपको सबसे पहले बताऊंगा।'

केजरीवाल ने इस दौरान वादा किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 16,000 पिंड क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) खोले जाएंगे। जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। साथ ही, केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है। हम 24 घंटे बिजली देंगे, दिल्ली में करके दिखाया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, AAP, Punjab Congress, Punjab Politics
OUTLOOK 30 September, 2021
Advertisement