13 January 2017
केजरीवाल के पैसे वाले बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण नावटी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, हमने जिला चुनाव अधिकारी (दक्षिण) से केजरीवाल के भाषण पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लेकिन हमें उनसे अबतक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा, जिला चुनाव कार्यालय को केजरीवाल के भाषण की प्रमाणित सीडी मिलनी बाकी है जिस वजह से उसने रिपोर्ट नहीं भेजी है।
Advertisement
गोवा में 7-8 जनवरी के दौरान अपनी चुनावी रैलियों में केजरीवाल ने मतदाताओं से अपील की थी कि वे कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों से पैसे ले लें लेकिन वोट आप को ही दें। कांग्रेस और भाजपा ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। राज्य में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं।