Advertisement
13 May 2016

बेनी प्रसाद वर्मा की सपा में वापसी राज्यसभा का टिकट तय

गूगल

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा की पार्टी में वापसी की घोषणा की। गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव से पूर्व सपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था और चुनाव भी जीते थे। पिछली यूपीए सरकार में मंत्री रहे वर्मा 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए। पार्टी में उपेक्षित चल रहे वर्मा ने फिर समाजवादी पार्टी की ओर रूख किया और राज्यसभा की सीट मांगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने भी वर्मा की शर्त मान ली।

कुर्मी समुदाय से आने वाले वर्मा की प्रदेश के कुछ इलाकों में अच्छी पकड़ है। इसलिए सपा किसी भी तरह से अपने पुराने नेता को साथ लाना चाहती थी। बताया जा रहा है कि वर्मा के अलावा पार्टी कई और वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा में भेजने की सूची तैयार कर रही है। जिसमें अमर सिंह, माता प्रसाद पांडेय, बलराम यादव, सुभाष चंद्रा का नाम शामिल बताया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बेनी प्रसाद वर्मा, राज्यसभा, सपा, मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, सुभाष चंद्रा
OUTLOOK 13 May, 2016
Advertisement