भीम आर्मी बसपा का नहीं बीजेपी का है प्राेडक्ट: मायावती
मायावती ने कहा, “मेरे भाई और बसपा का चंद्रशेखर से कोई संबंध नही है। भीम आर्मी बीजेपी का प्रोडक्ट है।” उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को ऐसे संगठनों से सचेत रहने की भी बात कही।
My brother & senior leaders of BSP have no connection with #BhimArmy. Our party condemns the allegations: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/3Ru4p65F8x
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) 25 May 2017
बता दें कि मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के सब्बीरपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान मायावती की सभा भी हुई। सभा के बाद जिले के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की वारदात और बढ़ गई। बताया जाता है कि इस हिंसा के दौरान ‘भीम सेना’ और इसके अध्यक्ष चंद्रशेखर का नाम प्रमुखता से छाया रहा। कुछ लोग भीम सेना को मायावती के भाई आनंद कुमार और बसपा का समर्थन प्राप्त होने की बात कर रहे हैं। इस आरोप पर मायावती को सफाई देने की जरूरत पड़ी। साथ ही उन्होंने इसे भाजपा का प्रोडक्ट करार दिया।