Advertisement
14 April 2015

भूषण ने दिए अलग पार्टी बनाने के संकेत

एपी

बैठक में आप नेता प्रशांत भूषण ने अलग पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं। योगेंद्र यादव ने बैठक में केजरीवाल पर पार्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर प्रशांत भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की निजी जायदाद नहीं है। लाखों लोगों ने इसे सींचा है। 

प्रशांत भूषण ने अलग पार्टी बनाने का संकेत देते हुए कहा कि अगर हम केजरीवाल और उनके साथियों का पार्टी पर से कब्जा छुड़ाने की कोशिश करेंगे तो हमें चुनाव आयोग और कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी में रहते हुए हमारी तमाम मांगे जायज थी। हमने कहा था कि बड़े फैसले पार्टी कार्यकर्ता लें। चुनाव का राज्य की इकाइयों को अधिकार दिया जाए। लेकिन फैसला यह किया गया कि पीएसी को इसका अधिकार दे दिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि अकेले संयोजक यह फैसला लेंगे कि किसी राज्य में चुनाव हो या न हो। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का यह हाल हो गया है कि इसकी आवाज उठाने वालों को पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, कार्यकारिणी
OUTLOOK 14 April, 2015
Advertisement