Advertisement
04 October 2025

बिहार चुनाव: दो पूर्व सीएम पर कांग्रेस को भरोसा, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को दी ये खास जिम्मेदारी

कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इन नेताओं को बिहार के चुनावी अभियान की निगरानी और रणनीति तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीनों वरिष्ठ नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करने को मंजूरी दी।

इन तीन नेताओं के साथ कांग्रेस ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है, जिसमें देशभर के वरिष्ठ और युवा नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें अविनाश पांडे, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, अजय राय, शुनाकर सरकार, तानुज पुनिया, अभिषेक दत्त, बी.वी. श्रीनिवास जैसे कई नाम शामिल हैं।

इन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का उद्देश्य बिहार में संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस की पकड़ को मजबूत करना और चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करना है। पार्टी का फोकस इस बार बूथ स्तर तक पहुंच बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर रहेगा।

 
Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Elections, Congress, two former CMs, Ashok Gehlot, Bhupesh Baghel
OUTLOOK 04 October, 2025
Advertisement