Advertisement
16 May 2017

भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके: लालू

GOOGLE

लालू यादव ने कहा, “मेरी आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।"

गौरतलब है कि लालू के कुछ करीबी बिजनेसमैन और पार्टी नेताओं के घर छापेमारी की गई है। बीजेपी का आरोप है कि उनके परिवार ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के जमीन सौदे किए।

सरकारी तोतों से लालू नहीं डरता

Advertisement

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर पूछा, "अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ों, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। भाजपा  समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता।"

नया एलायंस पार्टनर मुबारक हो

लालू ने ट्वीट किया, "BJP को नया एलायंस पार्टनर मुबारक हो। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है, फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।"

बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली-गुड़गांव और आसपास के इलाकों के 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। इस दौरान लालू यादव के करीबी रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, courage, suppress, Lalu, voice, IT
OUTLOOK 16 May, 2017
Advertisement