Advertisement
09 July 2022

बीजेपी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह उद्धव ठाकरे को निशाना नहीं बनाएगीः प्रवक्ता शिंदे गुट

FILE PHOTO

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच भाजपा ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को निशाना नहीं बनाने का वादा किया था। केसरकर और कुछ अन्य बागी विधायकों ने इससे पहले ठाकरे के खिलाफ सोमैया के हमले को जारी रखने पर असहमति जताई थी।

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया, जिन्होंने अक्सर महाराष्ट्र में पिछली ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, ने उनसे कहा कि वह इस "समझ" से अनजान थे।

उन्होंने कहा, "जब हम (शिवसेना के बागी विधायक) गुवाहाटी से लौटे और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की, तो हमने स्पष्ट कर दिया कि हमने अपने परिवार के मुखिया (ठाकरे) को चोट पहुंचाई है, लेकिन हम उनके खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना नहीं होने देंगे।"

Advertisement

केसरकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इससे सहमत थे और जब सोमैया ने ठाकरे पर हमला करना जारी रखा, तो फडणवीस ने उनसे बात की। उन्होंने कहा, "सोमैया ने आज मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें हमारे और फडणवीस के बीच हुई सहमति की जानकारी नहीं है।"

केसरकर ने आगे कहा कि पिछले ढाई वर्षों में (जब ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार सत्ता में थी), शिवसेना के सभी नेताओं, विधायकों और आम कार्यकर्ताओं ने ठाकरे परिवार पर आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध किया।

शुक्रवार को ठाकरे ने आरोप लगाया था कि जब भाजपा उनके और उनके परिवार पर आरोप लगा रही थी तो शिवसेना के बागी विधायक चुप रहे। केसरकर ने कहा, 'हमारी तरह फडणवीस भी उद्धव जी का सम्मान करते हैं।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे पिछले महीने ठाकरे के खिलाफ बगावत करने और भाजपा के समर्थन से उनकी सरकार गिराने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 July, 2022
Advertisement