Advertisement
02 February 2025

भाजपा नेता नितेश राणे का चौंकाने वाला दावा, संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए कर रहे बातचीत

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक नेता से बातचीत कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणे ने कहा कि राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास उन्हें एक और कार्यकाल के लिए जीत दिलाने को लेकर पर्याप्त विधायक नहीं हैं।

शिवसेना-यूबीटी ने नवंबर में हुए चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में केवल 20 सीटें ही जीती है। नितेश राणे ने कहा कि संजय राउत को शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना में लिखना चाहिए कि वह पार्टी में कब तक रहेंगे। उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए वह दिल्ली में किन नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।

Advertisement

नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संजय राउत को इसको लेकर बयान जारी करना चाहिए। हालांकि जब पत्रकारों से संजय राउत से इस संबंध में सवाल पूछना चाहा तो उनकी तरफ से कुछ प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। नितेश राणे का बयान ऐसे समय में आया है जब संजय राउत ने दावा किया था सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच के असंतोष के कारण राज्य में शासन प्रभावित हो रहा है।

सामना में रविवार को अपने साप्ताहिक कॉलम में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के संबंध में तनाव का दावा किया था और कहा था कि इससे राज्य की प्रगति बाधित हो रही है। संजय राउत ने दावा कि एकनाथ शिंदे अब तक सच्चाई नहीं स्वीकार पाएं है कि वह नवंबर 2024  के बाद दोबारा सीएम नहीं बन पाए हैं और दोबारा यह पद पाने के लिए लालायित हैं जो कि फडणवीस पूरी तरह जानते हैं। शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस सहयोगी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP leader Nitesh Rane, Sanjay Raut, Congress
OUTLOOK 02 February, 2025
Advertisement